दिल्ली के FM चैनल्स पर हाल के दिनों में 'नमस्कार मैं दिल्ली का उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोल रहा हूं...' जैसी आवाज खूब सुनाई दी. ऐसी ही आवाज 90 के दशक में AIR पर भी सुनाई देती थी लेकिन तब उसकी भूमिका अलग थी. उस दौर में दिल्ली के मौजूदा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बतौर रेडियो प्रजेंटर अपना शो जीरो ऑवर करते थे लेकिन आजकल उसी आवाज में सिसोदिया दिल्ली सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को रेडियो के जरिए घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. एक पेशेगत पत्रकार से शुरू हुआ सफर उन्हें राजधानी दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े नेता के पद तक ले आया है.
'सरकार' के सारथी
दिल्ली की राजनीति में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद सबसे बड़ा नाम उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का है. वह केजरीवाल के दोस्त भी हैं और उनकी सरकार में रथ के सारथी भी. दोनों का साथ करीब 20 साल पुराना है जब मनीष और केजरीवाल ने सूचना के अधिकार (RTI) कानून का ड्राफ्ट तैयार करने में अरुणा राय के साथ काम किया था. इसके बाद दिल्ली के मोहल्लों में जागरुकता अभियान चलाना हो या फिर रामलीला मैदान का ऐतिहासिक अन्ना अनशन, हर घड़ी ये दोनों नेता साथ ही दिखे.