UP Budget 2020: योगी सरकार ने खोला खजाना, पढ़ें सबसे बड़े बजट के 14 बड़े ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज चौथा बजट ऐतिहासिक बजट पेश कर दिया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में यह बजट पेश किया. 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का यह बजट कई मामलों में ऐतिहासिक है. बजट में 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई योजनाएं शामिल की गई हैं. ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि यूपी के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब इतना बड़ा बजट पेश किया गया हो.


योगी सरकार के इस बजट में पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्यों के लिए अलग से बजट तय किया गया है. अयोध्या को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की योगी सरकार की योजना है. अयोध्या में उच्चस्तरीय सुविधाओं को स्थापित करने के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है. तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था की गई है.


वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था की गई है. वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ की व्यवस्था की गई है. पर्यटन इकाई के प्रोत्साहन के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है. गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए योगी सरकार बजट आवंटित करेगी.


यह भी पढ़ें: UP Budget 2020 Updates: योगी सरकार का बजट 5 लाख करोड़ के पार, राम नगरी अयोध्या पर मेहरबानी अपार



 


महिला एवं बाल कल्याण के लिए भी खास बजट


महिला और बाल कल्याण के लिए भी योगी सरकार प्रयासरत है. योगी सरकार के चौथे बजट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतगर्त कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान 68 जनपदों में संचालित किया जाएगा. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए एक हजार 200 करोड़ आवंटित किए जाएंगे.


निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत निराश्रित महिलाओं और उनके बच्चों के भरण पोषण के लिए 500 करोड़ की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी. इस योजना के अंतगर्त एक हजार 432 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसके जरिए वृद्ध और निराश्रित महिलाओं के पुनर्वास एवं जीवन यापन के लिए स्वाधार गृह योजना का संचालन किया जाएगा.


मेट्रो प्रोजेक्ट पर खास जोर


योगी सरकार यूपी के बड़े शहरों में मेट्रो योजनाओं की शुरुआत करने वाली है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 358 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.


आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. गोरखपुर और अन्य शहरों के लिए 200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.


यूपी के बजट में और क्या है?


1. प्रधानमंत्री आवास के तहत 5 लाख आवास का निर्माण लक्ष्य 6240 करोड़ का आवंटन.


2. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के लिए 5,791 करोड़ रुपये.


3. मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के तहत 4800 करोड़ रुपये.


4. जल शक्ति एवं नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति के लिए 6 हजार करोड़ अटल भू-जल योजना.


5. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 200 करोड़ रुपये.


6. अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये.


7. युवाओं के रोजगार सृजन और प्लेसमेंट हब के लिए 1200 करोड़ रुपये.


8. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर भी है योगी सरकार का जोर-